Join Us On WhatsApp

पटना एयरपोर्ट का विंटर शिड्यूल जारी: 17 दिसंबर से 31 जनवरी तक प्रभावी

घने कुहासे और मौसम में बदलाव की आशंका को देखते हुए पटना एयरपोर्ट का नया विंटर शिड्यूल लागू कर दिया गया है। 17 दिसंबर से 31 जनवरी तक प्रभावी रहने वाले इस शिड्यूल में कई रूट्स पर उड़ानों की संख्या घटाई गई है, जबकि कुछ शहरों के लिए सीधी फ्लाइटें भी बंद

Patna Airport Releases Winter Flight Schedule From December
पटना एयरपोर्ट का विंटर शिड्यूल जारी: 17 दिसंबर से 31 जनवरी तक प्रभावी- फोटो : फाइल फोटो

 दिसंबर के तीसरे सप्ताह और जनवरी में घने कुहासे की संभावना को देखते हुए विमानों के समय में बदलाव किया गया है। डीजीसीए की अनुमति के बाद मंगलवार देर रात पटना एयरपोर्ट का विंटर शिड्यूल जारी किया गया, जो बुधवार, 17 दिसंबर से लागू हो गया है और यह 31 जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेगा। नए शिड्यूल में कुल 41 जोड़ी विमान शामिल किए गए हैं। इनमें से सबसे अधिक 29 जोड़ी उड़ानें इंडिगो की हैं, जबकि एयर इंडिया की 6 जोड़ी, स्पाइसजेट और एयर इंडिया एक्सप्रेस की 3-3 जोड़ी उड़ानें पटना एयरपोर्ट से संचालित होंगी।

नए समय-सारणी में यात्रियों के लिए कुछ बदलाव ध्यान देने योग्य हैं। पटना से गुवाहाटी, देवघर और जयपुर के लिए 31 जनवरी तक कोई सीधी उड़ान शामिल नहीं की गई है। दिल्ली-पटना-दिल्ली सेक्टर में उड़ानों की संख्या 17 से घटाकर 14 कर दी गई है। इस रूट पर इंडिगो की 7, एयर इंडिया की 4, एयर इंडिया एक्सप्रेस की 2 और स्पाइसजेट की 1 फ्लाइट रहेंगी। पटना से दिल्ली के लिए पहली उड़ान एयर इंडिया की होगी, जो सुबह 10:25 बजे पटना से उड़ान भरेगी, जबकि अंतिम उड़ान स्पाइसजेट की होगी, जो रात 10:25 बजे प्रस्थान करेगी।

मुंबई के लिए विमानों की संख्या 6 से घटाकर अब 5 कर दी गई है। इनमें इंडिगो और एयर इंडिया की 2-2 तथा स्पाइसजेट की 1 उड़ान शामिल है। बेंगलुरु के लिए इंडिगो की 4 और एयर इंडिया एक्सप्रेस की 1 फ्लाइट संचालित होगी। वहीं हैदराबाद के लिए सभी 5 उड़ानें इंडिगो की रहेंगी। इंडिगो क्राइसिस के बावजूद पटना एयर मार्केट पर इंडिगो का 70 प्रतिशत हिस्सा बना हुआ है। पटना एयरपोर्ट प्रबंधन ने इसे यात्रियों की सुरक्षा और बेहतर संचालन के लिए आवश्यक कदम बताया है। यह शिड्यूल 31 जनवरी तक लागू रहेगा।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp