Join Us On WhatsApp

Patna BPSC News : BPSC पेपर लीक मामले में DSP रंजीत रजक फिर निलंबित, जीवन निर्वाह भत्ता...

Patna BPSC News : BPSC paper leak case mein DSP Ranjit Rajak

Patna : गृह विभाग ने भ्रष्टाचार और अनियमितता मिलने के बाद दो अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के पेपर लीक मामले में हाल ही में निलंबन मुक्त हुए DSP रंजीत कुमार रजक को वापस फिर से निलंबित कर दिया गया है।


आपको बता दें कि, उन्हें करीब 3 सालों के बाद पिछले माह मई में ही निलंबन मुक्त किया गया था। लेकिन, करीब एक माह में ही उन्हें फिर से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में रंजीत रजक बिहार पुलिस मुख्यालय के अधीन होंगे। इस दौरान उन्हें सिर्फ जीवन निर्वाह भत्ता ही देय होगा।


बीपीएससी पेपर लीक की संलिप्तता के आरोप वर्ष-2022 में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-14 के डीएसपी रहते रंजीत कुमार रजक पर बीपीएससी पेपर लीक की संलिप्तता के आरोप लगे थे। वहीं इस मामले को लेकर आर्थिक अपराध थाना में कांड दर्ज किया गया था। जिसके बाद महीने जुलाई, 2022 में उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरात में जेल भेज दिया गया था। मार्च, 2023 से रंजीत के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई संचालित की जा रही है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp