Daesh NewsDarshAd

पटना सिटी पुलिस ने हत्या समेत तीन मामलों का किया खुलासा..

News Image

Patna City :-पटना सिटी के डीएसपी डॉक्टर गौरव कुमार ने आज तीन मामले का खुलासा किया और इस मामले में कार्रवाई को लेकर मीडिया कर्मियों के समक्ष जानकारी शेयर की.

 डीएसपी डॉक्टर गौरव कुमार ने बताया कि पहला मामला राजधानी पटना के मेहंदी का थाना क्षेत्र के रानीपुर रसूलपुर के जल्ला से है जहां बीते 24 फरवरी की दोपहर एक एक अज्ञात व्यक्ति का जख्मी हालत में शव मिला जिसकी पहचान संतोष बिन्द के रूप में की गई  वही उस मामले में एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम की जांच से पता चल पाया कि युवक कि पहले पिटाई किया गया उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई जिसका पुलिस ने उद्भेदन करते हुए बताया कि अवैध शराब को लेकर आपसी विवाद में संतोष बिन की हत्या कर दी गई वही इस मामले में पुलिस ने दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.

 डीएसपी ने दूसरे मामले की चर्चा करते हुए कहा कि खाजेकला थाना क्षेत्र में 18 फरवरी की देर शाम मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने मच्छरहटा स्थित जियातमोली तमोली गली में प्रेम राज को गोली मार घायल कर फरार हो जाते हैं जिसका इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया जाता है वही अपराधी हत्या के इरादे से अस्पताल में प्रेम राज को हत्या करने के लिए पहुंचता है जहां अस्पताल प्रशासन और थाने की पुलिस के सहयोग से एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की जाती है वहीं दूसरा व्यक्ति की गिरफ्तारी पुलिस टीम द्वारा सुनिश्चित किया जाता है.

तीसरा मामला बाईपास थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में वरीय पुलिस पदाधिकारी के दिशा निर्देश  पर चोरी की मोटरसाइकिल के लिए एस ड्राइव चलाई जा रही है वही पास थाना द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान गैराजों में छापेमारी कर मोटरसाइकिल की जांच की गई जहां चोरी के दो मोटरसाइकिल पुलिस बरामद करती है साथ में एक अनिरुद्ध बालक को भी गिरफ्तार किया जाता है।  

     पटना सिटी से मुकेश की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image