Join Us On WhatsApp

Patna Crime News : फुलवारी शरीफ में फायरिंग,अपराधियों ने मो. रिहान को मारी गोली, SDPO ने कहा-...

फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के अल निजाम नगर से सामने आया है, जहां अपराधियों ने घर के पास ही मोहम्मद रिहान नामक युवक को गोली मार दी।

Patna Crime News: Fulwari Sharif mein firing, Apradhiyon ne
अपराधियों ने मो. रिहान को मारी गोली- फोटो : Darsh News

Patna : राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं ताजा मामला फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के अल निजाम नगर से सामने आया है, जहां बीती रात अपराधियों ने घर के पास ही मोहम्मद रिहान नामक युवक को गोली मार दी। बता दें कि, गोली लगने के बाद मोहम्मद रिहान को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही, फुलवारी शरीफ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और हर बिंदु पर जांच कर रही है। फुलवारी एसडीपीओ सुशील कुमार ने बताया कि, मामले की जांच तेजी से की जा रही है। परिजनों से पूछताछ कर इनपुट लिए जा रहे हैं, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। एसडीपीओ ने बताया कि, "हमने मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों से भी बातचीत कर इनपुट लिए जा रहे हैं और तकनीकी जांच के माध्यम से जांच की जा रही है



दानापुर से पशुपति नाथ शर्मा की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp