Patna :- ठंड में स्कूलों की छुट्टी को लेकर पटना डीएम का नया आदेश आया है.अब पहले से पांचवी तक के भी क्लास चलाए जा सकेंगे, पर ठंड को लेकर समय का ख्याल रखना होगा.
पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह के आदेश के अनुसार स्कूल में क्लासेस सुबह 9:00 बजे के बाद शुरू हो सकेगी और 3:30 से पहले पठन-पाठन बंद करना होगा.
बताते चलें कि स्कूल की टाइमिंग का यह समय पहले नौवीं क्लास से ऊपर के छात्र-छात्राओं के लिए थी और पहले से आठवीं तक के क्लास को सस्पेंड रखने का आदेश जारी किया गया था लेकिन इस बार डीएम ने क्लास को सस्पेंड रखने का आदेश जारी नहीं किया है, यानी अब सभी सरकारी और निजी स्कूलों में प्राइमरी क्लास के बच्चों को भी स्कूल आना होगा वही अब क्लासेज होंगे.
पटना डीएम का आदेश इस प्रकार है -