Patna : पटना विश्वविद्यालय के पटना लॉ कॉलेज के प्रोफेसर डॉ.योगेंद्र कुमार वर्मा ने पटना लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल का पदभार और कार्यभार ग्रहण किए हैं। डॉ.योगेंद्र कुमार वर्मा को प्राचार्य का पदभार ग्रहण करने पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है। पटना लॉ कॉलेज के वर्तमान छात्र,पूर्ववर्ती छात्र, कॉलेज के कर्मी, उनके मित्र शुभचिंतको ने फूलों का गुलदस्ता देकर सर को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं।
पूर्ववर्ती छात्र प्रशांत कुमार बल्लू यादव ने वर्मा सर को बधाई देते हुए कहा कि पटना लॉ कॉलेज में आज एक ऐतिहासिक पल है हमसभी के परम आदरणीय गुरुदेव लॉ के प्रकाण्ड विद्वान प्रो०डॉ योगेंद्र कुमार वर्मा सर ने पटना लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल का पदभार ग्रहण किया।ये पल हमसभी के लिए बहुत खुशी का पल रहा। सर हमेशा से हमलोग का मार्गदर्शन करते रहे । जाति धर्म से ऊपर उठकर सबका मदद करना सर की सबसे बड़ी खासियत है। इसीलिए सभी छात्रों के दिलों पर राज करते हैं,सर हम सभी के आदर्श है।पटना लॉ कॉलेज में चारो तरफ खुशी का माहौल है। इस दौरान पटना लॉ कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्र राकेश यादव, धीरेन्द्र कुमार, राजा बाबू, सौरभ यादव, सुभाष यादव , वरुण यादव, जितेंद्र, प्रिंस, अनु कुमार, रॉबिन कुमार, सुमन सौरभ, गुंजन, प्रभास मौजूद रहे।
डॉ. योगेंद्र कुमार वर्मा पटना विश्वविद्यालय में प्रोफेसर, हॉस्टल सुपरिटेंडेंट, हेड ऑफ एलएलएम डिपार्टमेंट के रूप में वर्षों से योगदान दे रहे हैं।