Patna : पटना में मेयर पुत्र शिशिर कुमार की गिरफ्तारी को लेकर सियासी और सामाजिक हलचल लगातार बढ़ती जा रही है। बीते दिनों पटना पुलिस उनके घर गिरफ्तारी के इरादे से पहुंची थी, लेकिन स्थानीय लोगों और समर्थकों के भारी विरोध के कारण पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। इसके बाद पुलिस ने दोबारा मेयर के घर दबिश दी, जिस पर फिर विरोध शुरू हो गया। हालात इतने तनावपूर्ण हो गए कि नगर आयुक्त के पुतले तक फूंके गए। अब यह मामला थमने की बजाय लगातार तूल पकड़ रहा है।
वहीं शहर के व्यवसायी, स्थानीय लोग और मेयर समर्थक खुलकर सामने आ गए हैं। गुरुवार को पटना सिटी के मीना बाजार स्थित नगर निगम के मुख्य गेट पर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमें तीन मंडियों के व्यवसायियों ने भी हिस्सा लिया। आज पश्चिम दरवाजा से लेकर महराजगंज तक पूरा बेबसाई संघ पूरे मंडी को बंद कर दिया है।प्रदर्शनकारियों की मांग है कि नगर आयुक्त द्वारा लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष जांच हो और उन्हें तत्काल बर्खास्त किया जाए।
वहीं, मेयर पुत्र शिशिर कुमार ने सोशल मीडिया पर अपनी बात रखते हुए साफ किया है कि “हम पटना में ही हैं, कहीं भागे नहीं हैं। पुलिस पहले निष्पक्ष जांच करे, हम एक मिनट में हाजिर हो जाएंगे।”
पुलिस ने भी उन्हें यह पेशकश दी है कि वे सामने आकर अपनी बात रख सकते हैं। लेकिन समर्थकों का कहना है कि जब तक पुलिस सही जांच नहीं करती, तब तक शिशिर कुमार सामने नहीं आएंगे। अब यह मामला सिर्फ गिरफ्तारी का नहीं, बल्कि प्रशासन बनाम जनप्रतिनिधि और जनता के टकराव में तब्दील हो चुका है। नहीं करती, तब तक शिशिर कुमार सामने नहीं आएंगे। अब यह मामला सिर्फ गिरफ्तारी का नहीं, बल्कि प्रशासन बनाम जनप्रतिनिधि और जनता के टकराव में तब्दील हो चुका है।
पटना सिटी से मुकेश कुमार की रिपोर्ट