Join Us On WhatsApp

पटना नगर निगम की पहल : जलनिकासी के तुरंत बाद एंटी लार्वा और ब्लीचिंग के छिड़काव का निर्देश

नगर आयुक्त द्वारा सभी कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया निर्देश, जल निकासी के तुरंत बाद सुनिश्चित करें छिड़काव

Patna Nagar Nigam ki pehal : Jalnikasi ke turant baad anti l
एंटी लार्वा और ब्लीचिंग के छिड़काव का निर्देश- फोटो : Darsh News

Patna : पटना नगर निगम द्वारा ने शहर के विभिन्न इलाकों में जलजमाव की गंभीर समस्या और उससे उत्पन्न होने वाले स्वास्थ्य संकटों को देखते हुए विशेष अभियान के तहत न बरसात के बाद सिर्फ जलजमाव वाले प्रभावित क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर जल निकासी की जा रही है बल्कि जल निकासी के उपरांत सभी प्रभावित क्षेत्रों में एंटी लार्वा और चुना ब्लीचिंग का का व्यापक छिड़काव किया जा रहा है।‌ जिससे डेंगू, मलेरिया जैसी मच्छरजनित बीमारियों के फैलाव के खतरे को कम किया जा सके।‌ गौरतलब ‌है कि‌ मानसून के दौरान‌ लगातार बरसात को कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव की समस्या होने पर ससमय दूर भी किया जाता है। नगर आयुक्त, श्री अनिमेष कुमार पराशर द्वारा सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक वार्ड में न केवल जल निकासी की व्यवस्था प्रभावी ढंग से सुनिश्चित की जाए, बल्कि जलजमाव से प्रभावित सभी स्थानों पर एंटी लार्वा और चुना ब्लिचिंग का छिड़काव कार्य भी तत्परता से पूरा किया जाए। यह सुनिश्चित करना है कि कर्मियों द्वारा एंटी लार्वा के छिड़काव एवं चुना- ब्लीचिंग की जियो टैग तस्वीर भी उपलब्ध कराई जाए जिससे कार्य की लगातार मॉनिटरिंग हो सके। 


आमजनों को जागरूक भी कर रहे नगर निगम कर्मी


पटना नगर निगम ने शहर के निवासियों से इस अभियान में सक्रिय सहयोग की अपील की है। निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी न केवल छिड़काव कार्य कर रहे बल्कि आम नागरिकों को मच्छरजनित बीमारियों के बचाव एवं जलजमाव रोकथाम के उपायों के प्रति जागरूक भी करेंगे। गौरतलब है कि सभी अंचल में एंटी लार्वा लॉग बुक भरा जाता है जिसमें न सिर्फ छिड़काव किए गए घरों के मालिकों से साइन लेना आवश्यक होता है बल्कि मुख्यालय द्वारा इसका क्रॉस वेरिफिकेशन भी किया जाता है। कर्मियों द्वारा सभी लोगों को यह जागरूक करना भी आवश्यक है कि वह अपने आसपास छत एवं गमले में बरसात का पानी न इकट्ठा होने दें।‌


आमजन 155304 पर करें शिकायत



गौरतलब है कि "पटना नगर निगम शहर को स्वच्छ और नागरिकों को बरसात के दौरान मच्छरों से होने वाली बीमारियों से सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है और निरंतर कार्य कर रहा है। हम नागरिकों से अपेक्षा करते हैं कि वे अपने घरों के आस-पास पानी जमा न होने दें और निगम की टीमों को पूरा सहयोग प्रदान करें।‌ नागरिकों से अनुरोध है कि यदि उनके आस-पास कहीं भी जलजमाव की समस्या हो या एंटी लार्वा छिड़काव की आवश्यकता हो, तो वे तुरंत पटना नगर निगम की **24x7 हेल्पलाइन नंबर 155304* पर सूचना दें। इस हेल्पलाइन के माध्यम से निगम की टीमें त्वरित कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं।



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Katihar-mein-muavze-par-vivad-Belwa-ke-vyapari-ki-guhaar-Jeevika-par-sankat-610588

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp