Join Us On WhatsApp

Patna News : 54 फीट लंबा 'डाक कावड़ यात्रा' निकाली जाएगी...

डाक कावड़ यात्रा एन.आई.टी. घाट, पटना, गाँधी मैदान, महावीर मंदिर, आर. ब्लॉक, सचिवालय, गर्दनीबाग, फुलवारीशरीफ, खगौल मोती चौक, शिवाला, नेउरा, कन्हौली के रास्ते बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर, बिहटा तक जाएगी।

Patna News : 54 feet lamba 'Daak Kawad Yatra' nikali jayegi.
'डाक कावड़ यात्रा' निकाली जाएगी- फोटो : Darsh News

Patna : राजधानी पटना से खबर है जहां प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 4 सितंबर, 2025 को रात्रि 10:30 बजे डाक काँवरिया संघ की ओर से 54 फीट लंबा डाक कावड़ यात्रा निकाली जाएगी।आपको बता दें कि, यह डाक कावड़ यात्रा एन.आई.टी. घाट, पटना, गाँधी मैदान, महावीर मंदिर, आर. ब्लॉक, सचिवालय, गर्दनीबाग, फुलवारीशरीफ, खगौल मोती चौक, शिवाला, नेउरा, कन्हौली के रास्ते बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर, बिहटा तक जाएगी। बता दें कि, 54 फीट लम्बा काँवर यात्रा में बैंड, बाजा, घोड़ा, कार, मोटरसाईकिल समेत वाहनों की ओर से लगभग 15 हजार से 20 हजार महिला, पुरुष, बच्चे हर-हर महादेव, बोल बम, माता पार्वती का जयकारा लगाते हुए, कॉवर यात्रा में शामिल होंगे। हालांकि, जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक समेत सभी वरीय पदाधिकारियों को इस संबंध में सूचना दे दी गई है। इस यात्रा के सचिव कमलेश कुमार दूबे, कोषाध्यक्ष विधा मुषण प्रसाद, सदस्य विभिषण कुमार, संजय कुमार उमेवा राम, राजेश कुमार, वृत्यु कुमार बंशी राम समेत अन्य लोग शामिल रहेंगे।


भीखाचक माई स्थान 

रोड नंबर-20 अनिसाबाद गदॅनिबाग पटना -2

उमाशंकर शर्मा ,विभीषण यादव ,बिदिया यादव,कमलेश दुबे,संजय यादव,उमेश यादव, सुन्दर यादव,अरूण कुमार इत्यादि सामिल हुए।



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :  

बिहार में चुनावी निगरानी: संवेदनशील पॉकेट में 24/7 चेकिंग ; कितना कैश लेकर आप घूम सकते हैं, पढ़ें पूरी खबर... https://darsh.news/news/Bihar-mein-chunavi-nigraani-Samvedansheel-pocket-mein-24-7-checking-kitna-cash-lekar-aap-ghoom-sakte-hain-padhen-puri-khabar-793922


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp