Patna : बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देशानुसार अभियान बसेरा टू के तहत भूमिहीन परिवारों को आवास निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने की दिशा में विशेष पहल की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को बिक्रम प्रखंड मुख्यालय के सभागार में अंचलाधिकारी स्वयं प्रभा ने दो दर्जन भूमिहीन परिवारों को बंदोबस्त पर्चा सौंपा। साथ ही, उन्होंने बताया कि सभी चयनित भूमिहीन परिवारों को पर्चा देकर जमीन उपलब्ध कराई गई है, ताकि वे स्थायी रूप से अपना आशियाना बना सकें। उन्होंने बताया कि शेष अन्य लाभुकों की पहचान कर उन्हें भी शीघ्र ही भूमि मुहैया कराई जाएगी। यह अभियान चरणबद्ध तरीके से आगे भी चलता रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि जिनके पास भूमि नहीं है। वे अंचल कार्यालय में आवेदन देकर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
बिक्रम से संदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट