Join Us On WhatsApp

Patna News : डाकबंगला के स्पा सेंटर में चल रहा था गंदा काम, महिला संचालिका आपत्तिजनक स्थिति में...

पटना में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स का कारोबार चल रहा था। तवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डाकबंगला स्थित एक स्पा सेंटर में छापेमारी कर नाबालिग लड़कियों के साथ हो रहे गलत काम का खुलासा किया है।

Patna News : Dakbangla ke spa center mein chal raha tha gand
स्पा सेंटर में चल रहा था गंदा काम- फोटो : Google Image

Patna : बिहार की राजधानी पटना  में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स का कारोबार चल रहा था। तवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डाकबंगला स्थित एक स्पा सेंटर में छापेमारी कर नाबालिग लड़कियों के साथ हो रहे गलत काम का खुलासा किया है। यह स्पा सेंटर ग्रैंड प्लाजा के पहले तल पर सुकून सैलून एवं स्पा सेंटर के नाम से संचालित था।


महिला संचालिका गिरफ्तार, दो नाबालिग लड़कियां रेस्क्यू


कोतवाली पुलिस की टीम ने जब इस स्पा सेंटर पर छापा मारा, तो वहां दो नाबालिग लड़कियां समेत एक महिला को आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि, यही महिला इस सेंटर की मुख्य संचालिका थी, जिसे पुलिस ने तुरंत हिरासत में लिया। वहीं दोनों नाबालिग लड़कियों को रेस्क्यू किया।


आपत्तिजनक सामान और मोबाइल से मिले अहम सुराग


पुलिस ने छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर से आपत्तिजनक वस्तुएं और संचालिका का मोबाइल जब्त किया है। मोबाइल की जांच में अनैतिक देह व्यापार से जुड़े कई सबूत मिले हैं, जिससे इस धंधे के नेटवर्क का विस्तार सामने आ सकता है। इसके बाद पुलिस ने स्पा सेंटर को तत्काल सील कर दिया।


मिशन मुक्ति फाउंडेशन की सूचना पर हुई कार्रवाई


इस पूरे अभियान में मिशन मुक्ति फाउंडेशन के निदेशक विरेंद्र कुमार और रेस्क्यू फाउंडेशन के अधिकारी अक्षय पांडे की सूचना महत्वपूर्ण रही। इनकी मदद से पुलिस को समय रहते सूचना मिली और कार्रवाई को अंजाम दिया गया।


पुलिस पर उठ रहे सवाल?

शहर के सबसे व्यस्त और प्रमुख इलाकों में से एक डाकबंगला जैसे स्थान पर इस तरह के अनैतिक धंधे का संचालन पुलिस की निगरानी पर सवाल खड़े करता है। अब इस मामले में पुलिस आगे की जांच में जुट गई है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।


पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp