Patna City News : जेपी गंगा सेतु पर लगातार हो रहे हादसों और ट्रैफिक जाम की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने एडिशनल डाउन रैंप निर्माण का आदेश दिया है। गायघाट यू-टर्न पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं को लेकर बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जल्द कार्य शुरू करने का निर्देश दिया।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि यह रैंप 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगा। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि कोशिश रहेगी कि मार्च-अप्रैल 2026 तक ही काम पूरा कर लिया जाए। डाउन रैंप के बनने से लोग सीधे जेपी सेतु के नीचे से निकलकर अशोक राजपथ की ओर जा सकेंगे, जिससे ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं की समस्या से राहत मिलेगी।
गौरतलब है कि गायघाट स्थित यू-टर्न पर जाम और हादसे आम हो चुके थे। सरकार की इस पहल से लोगों को न सिर्फ सुविधा मिलेगी बल्कि ट्रैफिक की व्यवस्था भी बेहतर होगी। नंदकिशोर यादव ने संकेत दिया कि भविष्य में ज़रूरत पड़ने पर और भी डाउन रैंप का निर्माण किया जाएगा।
पटना सिटी से मुकेश कुमार की रिपोर्ट