Join Us On WhatsApp

Patna News: ICICI बैंक के मैनेजर अभिषेक वरुण पत्नी के साथ पार्टी में गए, बेउर जेल इलाके में मिला का शव, एक्सीडेंट या...

ICICI लोम्बार्ड में ब्रांच मैनेजर अभिषेक वरुण का शव मंगलवार सुबह पटना के बेउर जेल इलाके में एक पानी से भरे गड्ढे से बरामद किया गया है। उनकी स्कूटी भी शव के पास से बरामद किया गया है।

Patna News: ICICI bank ke manager Abhishek Varun patni ke sa
ICICI बैंक के मैनेजर अभिषेक वरुण की मौत- फोटो : Darsh News

Patna : राजधानी पटना के कंकड़बाग के निवासी और ICICI लोम्बार्ड में ब्रांच मैनेजर अभिषेक वरुण का शव मंगलवार सुबह पटना के बेउर जेल इलाके में एक पानी से भरे गड्ढे से बरामद किया गया है। उनकी स्कूटी भी शव के पास से बरामद किया गया है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। एएसपी सदर ने बताया कि, अभिषेक वरुण सोमवार रात रामकृष्ण नगर इलाके में एक पार्टी में अपने परिवार के साथ गए थे। वहं रात करीब 10 बजे उनकी पत्नी और बच्चे घर लौट गए, लेकिन अभिषेक पार्टी में ही रुक गए थे।

आपको बता दें कि, देर रात करीब 1 बजे अभिषेक ने अपनी पत्नी को फोन कर बताया कि, उनका एक्सीडेंट हो गया है। इस फोन कॉल के तुरंत बाद उनका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ हो गया था। वहीं फोन बंद होने के बाद से ही परिजन और दोस्त अभिषेक की तलाश में जुट गए थे, उन्होंने तमाम अस्पतालों में भी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया। यह घटना मंगलवार सुबह की है, अभिषेक का शव पटना के बेउर इलाके में पानी से भरे गड्ढे में मिलने से परिवार और पुलिस दोनों की चिंता बढ़ गई है। उनकी गुमशुदगी को लेकर कंकड़बाग थाने में FIR संख्या 642/25 पहले ही दर्ज की जा चुकी थी।

पुलिस अब इस पूरे मामले की गहनता से छानबीन में जुट गई है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या यह सिर्फ एक दुर्घटना है, या इसके पीछे कोई गहरी साजिश रची गई है। रात 1 बजे के बाद क्या हुआ, अभिषेक बेउर इलाके तक कैसे पहुंचे, और उनका शव स्कूटी समेत पानी के गड्ढे में कैसे गिरा?, इन सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। हालांकि, घटनास्थल का मुआयना किया जा रहा है और आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp