Danapur:-पटना पुलिस और एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. 32 से अधिक आपराधिक केस के आरोपी जयकांत को दीघा थाना क्षेत्र के गंगा मरीन ड्राइव इलाके से गिरफ्तार किया गया है.गिरफ्तारी के दौरान दो राइफल और कई जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
इस सम्बन्ध me पटना सिटी के एसडीपीओ कुमार गौरव ने बताया कि गिरफ्तार जयकांत पर हत्या, मद्य निषेध उल्लंघन और अन्य संगीन धाराओं में लगभग 32 केस दर्ज हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जयकांत मरीन ड्राइव इलाके में अपने साथियों के साथ मौजूद है। सूचना मिलते ही एसटीएफ और पटना पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के समय जयकांत ने पुलिस का विरोध किया और भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे दबोच लिया। जयकांत के साथ उसके कुछ साथियों को भी हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है। जयकांत पर इनाम भी घोषित था और उसका आपराधिक इतिहास लंबा और गंभीर रहा है।
दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट