पटना: राजधानी पटना में इन दिनों पुलिस लगातार अपराध नियंत्रण को लेकर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में बीती रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कई मामलों में वांछित एक आरोपी को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने पिस्टल और गोली समेत बाइक बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में दोनों बदमाशों ने अपनी पहचान नालंदा के इस्लामपुर थाना क्षेत्र निवासी विक्की सिंह के रूप में बताई। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल, 1 मैगजीन और 3 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
पटना पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात गुप्त सूचना मिली कि राजीव नगर थाना क्षेत्र इलाके में दो संदिग्ध बाइक सवार हथियार के साथ घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने हनुमान मंदिर इंद्र नगर नाला पर एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध लोगों को रोकने की कोशिश की तो एक युवक भाग निकला जबकि दूसरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश विक्की के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, एक मैगजीन और 3 कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाश के ऊपर राजधानी पटना के विभिन्न थानों समेत कई अन्य थानों में 9 मामले दर्ज हैं।
वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान करीब पौने तीन किलो चांदी के गहने के साथ 4 लाख रुपए नकद बरामद किया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई दीघा थाना क्षेत्र के जेपी सेतु स्थित टीओपी के समीप वाहन जांच के दौरान दो लोगों को 2.885 किलोग्राम चांदीनुमा पदार्थ और 4 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस ने एक स्कॉर्पियो कार भी बरामद किया है। पुलिस ने जब गिरफ्तार लोगों से बरामद समान और नकद के संबंध में कागजात की मांग की तो वे प्रस्तुत नहीं कर सके।