Danapur :-ट्रेन यात्रियों से लूटपाट करने वाले बड़े गिरोह का खुलासा रेल पुलिस ने किया है. लूट किए गए सामान के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
इस संबंध में पटना के रेल एसपी अमलेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि विगत कुछ दिनों पहले रेल यात्री के साथ लूटपाट किया गया था जिसे लिखित शिकायत दानापुर रेल थाना में दर्ज की गई थी. तत्काल एक टीम गठन करके छापेमारी की गई और एक अपराधकर्मी सहित यात्री से लूटी गई सामग्री सहित गिरफ्तार किया गया है लूट में अन्य शामिल अपराधियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है. आरोपी का नाम रंजन कुमार है जो कैमूर के भभुआ रोड का रहने वाला है. उसे मांझी रेलवे स्टेशन का संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया.
उसने को सासाराम स्टेशन पर ट्रेन संख्या 63240 डी.एन. सवारी गाड़ी के 03 नंबर कोच में बैठे यात्री का बैग चोरी करने की बात कबूल की है.उसके पास से चांदी का दो चेन, दो मोबाइल और ₹2200 नगद बरामद हुआ है.
दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट