Patna : खबर राजधानी पटना से है, यदि आप रेल से यात्रा करते है तो सावधान हों जाइये.. क्योंकि, इन दिनों चोरों का गैंग ट्रेन में सक्रिय हो गया है और ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को अपना निशाना बना रहा है। वहीं सूचना पर पटना रेल एसपी ने ऑपरेशन रेड चलाया गया। जिसमें कुल पांच चोर को गिरफ्तार किया गया। वहीं पुलिस ने चोर के पास से चोरी की मोबाइल बरामद की। इसको लेकर रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने कहा कि, ये चोर गैंग मोबाइल के साथ-साथ अटैची, नगद पैसा, मोबाईल समेत अन्य उपकरण चोरी करते थे। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी।