Patna :- लालू के बड़े लाल और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव के निर्देश पर सुरक्षा कर्मी दीपक के होली में ठुमका लगाए जाने के मामले पर बड़ी कार्रवाई हुई है.
पटना के सीनियर एसपी आकाश कुमार ने दीपक कुमार को तेज प्रताप की सुरक्षा से वापस बुला लिया है और दूसरे सिपाही की तैनाती की गई है.
इस संबंध में पटना के सीनियर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय द्वारा आदेश जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें विधायक तेज प्रताप यादव के कहने पर अंगरक्षक सिपाही दीपक कुमार पुलिस की वर्दी में डांस करते नजर आए इसलिए संज्ञान लेते हुए दीपक कुमार को लाइन क्लोज किया गया है और उनके स्थान पर दूसरे सिपाही को अंगरक्षक के रूप में तैनाती की गई है.
बताते चले की होली के दौरान तेज प्रताप यादव ने कहा था कि बुरा ना मानो होली है दीपक में गीत गाता हूं और तुम डांस करो नहीं तो तुमको सस्पेंड कर दिया जाएगा और बुरा ना मानो होली है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा था उसके पास सत्ताधारी दल के नेताओं ने तेज प्रताप यादव और उनके मां पिता लालू राबड़ी के कार्यकाल के जंगल राज की याद दिलाते हुए निशाना साधा गया था और अब पटना के सीनियर पुलिस अधीक्षक ने यह कार्रवाई की है