Danapur - एक लाख के इनामी शूटर को गिरफ्तार किया गया है.राजधानी पटना से सटे नौबतपुर में एसटीएफ टीम को मिली बड़ी सफलता मिली है.नौबतपुर के चेचौल निवासी और कुख्यात शूटर अनीश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। अनीश कुमार सिंह पर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।अनीश कुमार सिंह रामपुर-फरीदपुर के मुखिया उज्ज्वल शर्मा का बेहद करीबी माना जाता है।
पुलिस के अनुसार, अनीश कई आपराधिक घटनाओं में मुख्य भूमिका निभा चुका है, जिसमें हत्या, रंगदारी और भय फैलाने जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।
STF ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की।
अनीश कुमार सिंह का नाम कई हाई-प्रोफाइल अपराधों में सामने आ चुका है। इसके खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज हैं। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है, जिससे और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है
अनीश कुमार सिंह को पटना के अपराध जगत में एक बड़ा नाम माना जाता है।रामपुर-फरीदपुर के मुखिया उज्ज्वल शर्मा की अनीश के साथ नजदीकी संबंधों की जांच भी अब तेज हो गई है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या मुखिया के संरक्षण में अनीश इतने दिनों तक कानून से बचता रहा।
पटना सिटी एसपी वेस्ट आर एस सरथ ने बताया कि कुख्यात अपराधी जिसका नाम अनीश कुमार है उसको गिरफ्तार किया गया है वह पटना का टॉप ट्रेन लिस्ट में शामिल था.इसके खिलाफ एक लाख का इनाम भी घोषित किया गया था.इसके ऊपर 20 आपराधिक मामला हत्या रंगदारी जैसे संगीन मामला दर्ज है.बिहार के साथ झारखंड में भी इसके खिलाफ हत्या के खिलाफ केस दर्ज हैं
दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट