Join Us On WhatsApp

Patna Student Protest Today: पटना में छात्रों का महा-प्रदर्शन, TRE-4 की परीक्षा जल्दबाजी कर रही है सरकार...

Patna Student Protest: पटना में एक बार फिर छात्र सड़कों पर उतर आए हैं। TRE-4 परीक्षा से पहले STET आयोजित करने की मांग को लेकर छात्र आक्रोशित हैं। बड़ी संख्या में छात्रों ने प्रदर्शन किया।

Patna Student Protest Today: Patna mein chhatron ka maha-pra
पटना में छात्रों का महा-प्रदर्शन- फोटो : Darsh News

Patna : राजधानी पटना में एक बार फिर छात्र सड़कों पर उतर आए हैं। आपको बता दें कि, छात्र TRE-4 परीक्षा से पहले STET (State Teacher Eligibility Test) आयोजित करने की मांग कर रहे है जिसको लेकर छात्र आक्रोशित हैं। वहीं, बड़ी संख्या में छात्रों ने आज राजधानी पटना में प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों का कहना है कि बिना STET के TRE-4 परीक्षा कराना केवल एक छलावा है, जिससे योग्य अभ्यर्थी बाहर होने की संभावना है।


आपको बता दें कि, प्रदर्शन की शुरुआत पटना विश्वविद्यालय (PU) के पास से हुई, जहां छात्र हाथों में तख्तियां लेकर अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरे। इन तख्तियों पर “पहले STET, फिर TRE” जैसे संदेश लिख कर सरकार के पास अपनी बातों को पहुंचाने का काम किया। इसके बाद छात्रों ने भिखना पहाड़ी से मार्च शुरू किया और गांधी मैदान होते हुए डाकबंगला चौराहा और मुख्यमंत्री आवास तक गए। प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि, सरकार TRE-4 की परीक्षा जल्दबाजी में करा रही है। हालांकि, अब तक STET परीक्षा आयोजित नहीं कराई गई है। छात्रों ने सवाल किया कि, अगर सरकार को ये प्रदर्शन और भीड़ दिखाई नहीं देती है, तो यह लोकतंत्र के लिए गंभीर संकेत है।

वहीं छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए पटना पुलिस-प्रशासन ने पूरे मार्ग पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। गांधी मैदान, डाकबंगला और सचिवालय मार्ग पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था को रोका जा सके। 

यह आंदोलन कई छात्र संगठनों के आह्वान पर आयोजित किया गया है। छात्र संगठनों ने आरोप लगाया है कि, शिक्षा विभाग पारदर्शिता के साथ प्रक्रिया नहीं चला रहा और यह बेरोजगार युवाओं के साथ अन्याय है। 


ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :  https://darsh.news/news/mokama-ke-purv-vidhayak-anant-singh-pahunche-baadh-ek-jhalak-pane-ke-liye-umda-samarthakon-ka-hujoom-961490

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp