Patna : दानापुर-बक्सर रेलखंड पर चलती ट्रेन में एक बार फिर किन्नरों की जबरन वसूली और मारपीट की घटना सामने आई है। ट्रेन संख्या 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस के जनरल बोगी में सफर कर रहे यात्री से किन्नरों ने जबरन रुपये मांगे और असमर्थता जताने पर मारपीट की। इस घटना के संबंध में दानापुर रेल थाना ने कार्रवाई करते हुए एक किन्नर को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किन्नर की पहचान बक्सर निवासी निशा कुमारी के रूप में हुई है। इस बात की जानकारी पटना रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने दानापुर रेल थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि, घटना 19 जून की है, जब पटना निवासी सुबोध कुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से आरा की ओर सफर कर रहे थे। बिहिया स्टेशन के पास किन्नरों ने उनसे रुपये की मांग की, लेकिन असमर्थता जताने पर उनके साथ मारपीट की गई।
घटना के बाद पीड़ित सुबोध कुमार ने आरा स्टेशन पर उतरकर जीआरपी को सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए दानापुर डीएसपी कंचन राज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने तत्परता दिखाते हुए घटना में शामिल एक किन्नर को गिरफ्तार कर लिया है और उसके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
रेल एसपी ठाकुर ने बताया कि, पिछले कुछ महीनों में दानापुर-बक्सर और पटना-गया रेलखंड में किन्नरों द्वारा जबरन वसूली की घटनाएं बढ़ी हैं। इस पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने उन किन्नर समुदाय के लोगों से संपर्क किया है जो अपने पारंपरिक संस्कृति और विरासत को संजोए हुए हैऔर पुलिस के साथ सहयोग को तैयार हैं। पुलिस का प्रयास है कि, सहयोगी किन्नरों के साथ मिलकर इस तरह की घटनाओं पर नकेल कसा जाएगा।
दानापुर से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट