Patna : पटना एयरपोर्ट ( Patna Airport ) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी फिर से ईमेल के जरिए दी गई है। यह ई-मेल शुक्रवार की रात 9 बजकर 9 मिनट पर पटना एयरपोर्ट के डायरेक्टर के मेल पर आया था। वहीं रात में 9 बजकर 50 मिनट पर पटना एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने इस मेल को देखा और उसके बाद आनन-फानन में एक बड़ी बैठक बुलाई। जिसके बाद रात 11:00 बजे इस धमकी को गैर-विशिष्ट (Non-Specific) घोषित किया गया। वहीं बम की धमकी का मूल्यांकन समिति (BTAC) की बैठक कल रात 10 बजकर 5 मिनट पर पटना हवाई अड्डे के प्रशासनिक भवन स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में बुलाई गई थी। मीटिंग में बम निरोधक दस्ता से लेकर एयरपोर्ट के सभी सुरक्षा अधिकारी शामिल हुए थे।
आपको बता दें कि, बीते महीने जून में भी बम से उड़ाने की मिली थी। 30 जून को पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा को लेकर जांच की गई, लेकिन कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली थी।