Join Us On WhatsApp

पटना में भीषण सड़क हादसा, 20 यात्री घायल... एम्स रेफर

बस और दो ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में बस सवार एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। जिसमें एक महिला को गहरी चोट लगी है। वहीं तीनों घायलों को पुलिस ने एम्स में भर्ती कराया है।

Patna aur Chapra mein vikas karyon ko Nitish sarkar ne di ha
सड़क हादसा में 20 यात्री घायल- फोटो : Darsh News

Patna : पटना के फुलवारी शरीफ के जानीपुर महंगूपुर गांव में अहले सुबह सवारी बस और दो ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में बस सवार एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। जिसमें एक महिला को गहरी चोट लगी है। वहीं तीनों घायलों को पुलिस ने एम्स में भर्ती कराया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और ट्रैफिक थाना ने रेस्क्यू शुरू कर दिया है।

इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, एक सवारी बस जो पाली से चलकर पटना आ रही थी। महंगूपुर गांव के नजदीक पहुंचते ही बस एक सवारी को चढ़ने के लिए गाड़ी साइड करने लगी। इसी क्रम में पीछे से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी। ग्रामीणों ने बताया कि, दोनों गाड़ियों की रफ्तार तेज होने के कारण ट्रक की पीछे से बस में टक्कर लगते ही ट्रक सड़क के किनारे खड़ी दूसरे ट्रक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बस के आगे के भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। 


बता दें कि, ग्रामीणों ने बताया कि बस में लगभग 20 से 25 लोग सवार थे। यात्रियों के बीच चिख पुकार शुरू हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर सभी लोगों को बस से बाहर निकाला। लोगों ने इसकी सूचना जानीपुर थाने को दी। वहीं बस में सवार एक यात्री विमलेश पंडित ने बताया कि, वह विक्रम से देवघर के लिए लंगड़ का सामान लेकर पटना जा रही थे। अचानक जानीपुर के मुख्य मार्ग महंगूपुर के नजदीक बस में तेज झटका लगा। वे बस के आगे के भाग से टकरा गई और घायल हो गई। उन्होंने बताया कि, बस में लगभग 25 लोग सवार थे। सभी लोगों को ग्रामीणों ने सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकला। इस मामले को लेकर मौके पर पहुंचे ट्रैफिक थाना के सब इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने बताया कि, घायल लोगों की पहचान की जा रही है, जबकि गाड़ी का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।


दानापुर से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp