Patna : पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि, कैबिनेट द्वारा स्वीकृत 2740 करोड़ रुपये की परियोजनाओं से समग्र विकास को मजबूती मिलेगी। वहीं पथ निर्माण मंत्री ने इन निर्णयों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया है। पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि, छपरा शहर के गांधी चौक से नगरपालिका चौक तक फ्लाईओवर निर्माण के लिए केंद्रीय सड़क निधि के अंतर्गत 69626.71 लाख रुपये की प्रथम पुनरीक्षित स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके पूरा होने से छपरा शहर में वर्षों पुरानी जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी।
वहीं, कैबिनेट में पटना की कई योजनाओं को भी मंजूरी दी है। एनएचएआई (NHAI) के अधूरे कार्यों को पूरा करने और दीघा को अशोक राजपथ से जोड़ने के लिए एम्स से दीघा रेल-सह-सड़क पुल के पटना छोर तक दो लेन सड़क, चार लेन एलिवेटेड सड़क और अतिरिक्त संपर्क पथ के लिए 1,36,846 लाख रुपये की स्वीकृति दी है। इससे लोगों को यातायात में जेपी गंगा पथ, एम्स और दीघा क्षेत्र में सुगम होगा। वहीं, नेहरू पथ पर लोहिया पथ चक्र के निर्माण के लिए 67,550.70 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।