Patna City : पटना सिटी के दूसरे बड़े सरकारी अस्पताल एनएमसीएच (NMCH) में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का काफिला भारी जाम में फंस गया। जानकारी के अनुसार, मंत्री का काफिला जैसे ही NMCH गेट से अस्पताल की ओर बढ़ा, करीब 300 मीटर तक का इलाका जाम की चपेट में था। इस दौरान मंत्री का काफिला पूरी तरह से थम गया और कड़ी सुरक्षा में तैनात जवानों को वाहन से उतरकर खुद मोर्चा संभालना पड़ा। सुरक्षा बलों और ट्रैफिक पुलिस ने मिलकर सड़क से वाहन हटवाए और राह खुलवाई।
वहीं स्थानीय पुलिस को भी भीषण जाम छुड़ाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। जिसके बाद मंत्री का काफिला अस्पताल परिसर तक पहुंच पाया। बताया जा रहा है कि, अस्पताल के पास बेतरतीब पार्किंग और सड़क किनारे खड़े ऑटो और निजी वाहनों के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई। बता दें कि, कड़ी मशक्कत के बाद मंत्री कार्यक्रम स्थल पहुंचे और तय कार्यक्रम में शामिल हुए। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल भी उठने लगे हैं।
पटना सिटी से मुकेश कुमार की रिपोर्ट