पटना: राजधानी पटना की पुलिस लगातार अपराध नियंत्रण को लेकर दावे करती है, कार्रवाई भी कर रही है लेकिन अपराधियों के मन में पुलिस का खौफ बिल्कुल भी नहीं है। एक बार फिर बेख़ौफ़ अपराधियों ने राजधानी पटना में दिनदहाड़े गोलीबारी की और एक ठेकेदार को गोली मार दी। घटना के बाद इलाके अफरातफरी मच गई वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल भी देखा जा रहा है जबकि लोग पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठा रहे हैं।
घटना राजधानी पटना से सटे नौबतपुर थाना क्षेत्र के तिसखोरा गांव के समीप अपराधियों ने एक ठेकेदार को गोली मार दी। गोली लगने से ठेकेदार घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल ठेकेदार की पहचान नौबतपुर के मोहम्मदपुर नवही निवासी बिट्टू कुमार के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि वह अपना काम खत्म कर वापस अपने घर जा रहे थे तभी पहले से घात लगाये अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी जिससे वे जख्मी हो गये। आनन फानन में लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुँचाया वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें - NEET छात्रा मौत मामले में IG पहुंचे गर्ल्स हॉस्टल, राजनीतिक दलों ने भी....
घटना के संबंध में जख्मी के भाई ने बताया कि वह अपना काम खत्म कर वापस घर लौट रहे थे तभी तिसखोरा गांव के समीप पहले से घात लगाये अपराधियों ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी। गोली लगने के बाद वे सड़क पर गिर गए जबकि अपराधी मौके से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि घटना के बाद आसपास के लोगों ने मामले की सूचना दी। परिजनों ने बताया कि जख्मी ने बताया कि अपराधियों ने उन्हें पहले रोका फिर किसी बात पर हाथापाई हुई और फिर उन्हें गोली मार दी।
घटना के संबंध में फुलवारीशरीफ एसडीपीओ 2 दीपक कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति को गोली मारे जाने की सूचना मिली जिसे पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुँचाया गया है। इसके साथ ही पुलिस घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फूटेज खंगालने में जुट गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जायेंगे।
यह भी पढ़ें - गया जी में एक साथ 4 छात्राएं हुई लापता, घर से निकली थी स्कूल जाने के लिए फिर नहीं लौटी वापस...
पटना से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट