राहुल गाँधी के सहयोगी के नाम पर पार्टी में पद और टिकट दिलाने के नाम पर पैसे की वसूली करने वाले शख्स को पटना के गाँधी मैदान थाना की पुलिस ने पकड़ा है.बताया जाता है की राहुल गाँधी के सहयोगी कनिष्का सिंह के नाम पर बिहार में कांग्रेस नेता प्रवीण कुशवाहा से दस लाख रुपये का डिमांड किया गया था. बदले में प्रवीण कुशवाहा को प्रदेश कमिटी में उपाध्यक्ष और टिकट दिलाने का भरोसा दिया गया था. प्रवीण कुशवाहा को पहले दिल्ली में पैसा लेकर बुलाया गया था. लेकिन फिर कहा गया की पटना में ही डिलीवरी दीजियेगा. इस बीच प्रवीण कुशवाहा दिल्ली चले गए थे. पटना में उनके भाई को कहा गया की लेमन ट्री होटल के पास पैसा देना है. उनके लोग ले लेंगे. लेकिन प्रवीण कुशवाहा को शक हो गया था. इसलिए उन्होंने भाई को अलर्ट कर दिया था की उन्हें पकड़कर पुलिस को सौंप देना है. इसके बाद जैसे पैसा लेने के लिए दो लोग आये प्रवीण कुशवाहा को लोगो ने उन्हें पकड़ लिया. लेकिन इस दौरान एक व्यक्ति जिसका नाम गौरव शर्मा है वो दो लाख रुपये लेकर भाग गया. जबकि उसका सहयोगी रजत पकड़ा गया. जिसको गाँधी मैदान थाना को सौंप दिया गया. गौरव पुराना शातिर है. वही कनिष्क सिंह के नाम से उनकी आवाज में नेताओं को फोन करता था. उसने कई कांग्रेस नेताओं को कॉल किया था. फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है. रजत जो गाँधी मैदान थाना की पुलिस की गिरफ्त में है वो पहले भी ठगी के मामले में जेल जा चूका हैँ.
हालांकि अभी इस मामले में पुलिस की आधिकारिक बयान नहीं आया है.