Join Us On WhatsApp

पटना में SSC परीक्षा में धांधली के खिलाफ छात्रों का उग्र प्रदर्शन, कारगिल चौक तक...

SSC (Staff Selection Commission) परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए पटना की सड़कों पर हजारों की संख्या में छात्रों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।

Patna mein SSC pariksha mein dhandhli ke khilaf chhatron ka
छात्रों का उग्र प्रदर्शन- फोटो : Darsh News

Patna : SSC (Staff Selection Commission) परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए पटना की सड़कों पर हजारों की संख्या में छात्रों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। छात्रों ने मुसल्लमपुर हाट से लेकर कारगिल चौक तक कैंडल मार्च निकाला और सरकार व आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।


प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि, हाल ही में हुई SSC परीक्षा में बड़े स्तर पर गड़बड़ी हुई है, जिससे योग्य उम्मीदवारों का भविष्य अधर में लटक गया है। छात्रों ने पारदर्शी जांच की मांग करते हुए कहा कि अगर उनकी आवाज को नजरअंदाज किया गया, तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है।

छात्रों ने हाथों में तख्तियां, पोस्टर और मोमबत्तियां लिए शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जताया, लेकिन माहौल पूरी तरह गूंज रहा था- "SSC हाय-हाय", "बेरोजगारी हटाओ", "धांधली बंद करो" जैसे नारों से।

प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से मांग की है कि परीक्षा में हुई कथित धांधली की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो। पुलिस ने कैंडल मार्च के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए थे, और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बनी।


पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट


यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Rajdhani-Patna-mein-nashe-mein-dhut-yuvak-ne-tej-raftaar-car-se-mahila-ko-maari-takkar-vahan-se-branded-sharab-ki-bottle-baramad-743809

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp