Join Us On WhatsApp

पटना में चलेगी अब अद्भुत एम्बुलेंस, मरीजों को नहीं मैनहोल को करेगी ठीक, Dial करें 155304...

Patna mein chalegi ab adbhut ambulance, marijo ko nahi manho

Patna : राजधानी पटना में टूटे-फूटे और खुले मैनहोल की समस्या को अब स्थाई रूप से दूर करने के लिए पटना नगर निगम कि ओर से एक नई पहल "मैनहोल एम्बुलेस" शुरू की जा रही है। बता दें कि "मैनहोल की मरमती के लिए ऐसा प्रयोग करने वाला पटना देशभर में पहला" शहर है।  यह गाड़ी शहर के सभी 75 वार्डों में टूटे-फूटे एवं खुले मैनहोल की समस्याओं को दूर करेगी। इस एंबुलेंस में मैनहोल रिपेयर करने वाली टीम, प्री फैब मैनहोल के ढक्कन एवं अन्य सामग्री रहेगी जो स्थल पर पहुंच के तत्काल ही समस्या को दूर करेगी। हालांकि, ऐसा पहली बार है कि मैनहोल की समस्या दूर करने के लिए इस प्रकार का प्रयोग किया जा रहा है। मॉनसून के दौरान ही इसकी सुविधा आम जनों को मिलने लगेगी। नगर आयुक्त के निर्देश पर गाड़ियों को तैयार किया गया है। जल्द ही यह वार्ड में इसका इस्तेमाल किया जाएगा।  


  1. वेस्ट गाड़ियों से किया गया है तैयार, देशभर में "मैनहोल एम्बुलेंस" की सुविधा देने वाला पहला शहर बना पटना 
  2. समस्या आने पर ऑन डिमांड स्थल पर पहुंचेगी निगम की गाड़ी


वेस्ट गाड़ियों का इस्तेमाल कर तैयार किया गया है मैनहोल एम्बुलेंस


पटना नगर निगम द्वारा वेस्ट टू वंडर के तर्ज पर मैनहोल एंबुलेंस निगम की ही पुरानी और बेकार पड़ी हुई गाड़ियों का इस्तेमाल कर तैयार किया गया है। कबाड़ पड़ी गाड़ियों को इस्तेमाल कर सभी अंचल के लिए 6 गाड़ियों का निर्माण किया गया है। गौरतलब है कि, पहले भी निगम की बेकार गाड़ियों से पिंक टॉयलेट और लू कैफे बनाए गए हैं जो की सफल रूप से संचालित है।


ऑन डिमांड दी जाएगी सुविधा आमजन 155304 पर करें मेन हॉल की शिकायत


पटना नगर निगम का यह "मैनहोल एंबुलेंस" ऑन डिमांड काम करेगा। इसे कंट्रोल रूम से कनेक्ट किया जाएगा। जिससे कहीं से भी समस्या आने पर इसे संबंधित स्थल पर भेजा जाएगा यह क्विक रिस्पांस टीम QRT के तर्ज पर कार्य करेगा। सभी 6 अंचल में अलग गाड़ियां होने से यह तत्काल ही अपने वार्ड में जाकर समस्याओं को दूर करेगा। 48 घंटे के अंदर मैनहोल मरम्मती की समस्या को दूर करने का लक्ष्य दिया गया है। पटना नगर निगम के टॉल फ्री नंबर 155304 पर कॉल कर आमजन मैनहोल की शिकायत दर्ज करेंगे इसके बाद "मैनहोल एंबुलेंस" उसे समस्या को दूर करेगा।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp