Patna City : पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां मालसलामी थाना क्षेत्र के छोटी नगला स्थित आदर्श नगर सेक्टर-ई में मंगलवार तड़के करीब 1:30 बजे 8 की संख्या में आए अपराधियों ने एक घर में भीषण डकैती को अंजाम दिया। वारदात उस समय हुई जब घर के सभी सदस्य गहरी नींद में थे।सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि अपराधी खिड़की तोड़कर घर में दाखिल होते हैं और एक-एक कर सारे कमरे और अलमारियों को खंगालते हैं। घर से नकदी, कीमती ज्वेलरी के साथ-साथ राष्ट्रपति द्वारा दिया गया एक पत्र भी उठा ले गए। इतना ही नहीं,जाते-जाते चोर घर में रखे फ्रिज से खाना तक चुरा ले गए। जब अपराधी फ्रिज खोल रहे थे, तभी अलार्म बजा और परिवार की नींद टूटी। घर की मालकिन जूली देवी ने तुरंत पति को सूचना दी, जो कंकड़बाग स्थित वह एक अपने अस्पताल में थे सूचना मिलते ही वे तुरंत घर पहुंचे और फिर पुलिस को घटना की जानकारी दी। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने में करीब 45 मिनट का समय लग गया।
फिलहाल, मौके पर मालसलामी थाने की पुलिस के साथ डॉग स्क्वायड की टीम जांच में जुटी है। यह वारदात राजधानी में बढ़ते अपराध पर फिर से सवाल खड़ा कर रही है। अब देखना होगा कि पुलिस इन आठ अपराधियों को कब तक गिरफ्तार करती है और लूट का माल बरामद हो पाता है या नहीं। बही पीड़ित ने बताया कि करीब 10 से 15 लाख की लूट लेकर फरार हो गए।
पटना सिटी से मुकेश कुमार की रिपोर्ट
यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/CM-ke-baad-ab-darinde-ke-naam-par-aawasiya-banane-ka-prayas-macha-tahalka-134610