Patna : राजधानी पटना की सियासत में उस वक्त हलचल मच गई, जब शुक्रवार देर रात करीब 1:30 बजे गांधी मैदान थाना और आलमगंज थाना की पुलिस भारी दल-बल के साथ पटना की मेयर सीता साहू के आवास पर पहुंची। वहीं अंधेरे में अचानक हुई कार्रवाई से मेयर समर्थकों में आक्रोश फैल गया। मौके पर भारी संख्या में जुटे समर्थकों ने पुलिस का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित समर्थकों ने नगर निगम मुख्यालय मीना बाजार के बाहर नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पाराशर का पुतला दहन किया और आरोप लगाया कि, यह पूरी कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है। लोगों का सवाल था कि, यदि कोई जांच या कानूनी मामला है, तो पुलिस को दिन के उजाले में आने से किसने रोका? क्या एक महिला मेयर के घर इस तरह रात के अंधेरे में दबिश देना उचित है?
मेयर के बेटे शिशिर कुमार के समर्थन में भी लगे नारे
"आपका विधायक कैसा हो, शिशिर कुमार जैसा हो"। माना जा रहा है कि शिशिर कुमार को आगामी 2025 विधानसभा चुनाव में पटना साहिब से मैदान में उतारने की तैयारी चल रही है। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें मेयर आवास के बाहर पुलिस की कई गाड़ियां और वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी देखी गई। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि पुलिस की यह कार्रवाई किस कारणवश हुई।
राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि, मेयर और उनके पुत्र किसी सियासी साजिश का शिकार हो रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि, पुलिस इस छापेमारी पर क्या आधिकारिक बयान जारी करती है और आगे इस मामले में कौन-कौन से राजनीतिक पेंच खुलते हैं।
पटना सिटी से मुकेश कुमार की रिपोर्ट