Patna : पटना के शिवाला-आनंद बाजार रोड स्थित उड़ान टोला में मंगलवार को शोषित सेवा संघ का 19वां स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास और गरिमा के साथ आयोजित किया गया। इस मौके पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने शोषित समाधान केंद्र (SSK) के छात्रों और संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि, "SSK में पढ़ने वाले छात्र अब पटना के किसी भी प्रतिष्ठित विद्यालय के छात्रों से कम नहीं हैं। यह संस्था शिक्षा को सशक्तिकरण का माध्यम बनाकर समाज में बदलाव ला रही है।"
वहीं कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यपाल के साथ-साथ HSBC इंडिया की फिलान्थ्रॉपी व सस्टेनेबिलिटी प्रमुख सुश्री अलोका मजूमदार, पारस हॉस्पिटल के वरिष्ठ सर्जन डॉ. ए. ए. हई और SSS के अध्यक्ष श्रीवर्धन सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर छात्रों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। श्रीवर्धन सिन्हा, जो एक प्रसिद्ध विधि विशेषज्ञ भी हैं, ने अपने संबोधन में कहा कि, "हमने सिर्फ शिक्षा नहीं दी, बल्कि मुसहर समुदाय के भविष्य को एक नई दिशा दी है। हमारे कई छात्र आज इंजीनियर, वकील, शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता और उद्यमी बन चुके हैं। वे लाफायेट कॉलेज अशोक विश्वविद्यालय, अज़ीम प्रेमजी विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों क्रियाबयन किए है ।
आपको बता दें कि, कार्यक्रम का समापन SSK की प्रधानाचार्या सुश्री सुषमा पांडे के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। आयोजन में बिहार के सभी 38 जिलों से आए सैकड़ों अभिभावकों, सामुदायिक प्रतिनिधियों और परियोजना सहयोगियों की भागीदारी की।
दानापुर से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट