Daesh NewsDarshAd

BPSC अभ्यर्थी पर पटना पुलिस ने फिर किया लाठी चार्ज, अब किस तरह का सपोर्ट करेंगे तेजस्वी यादव!

News Image

Patna - BPSC 70 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग करने वाले अभ्यर्थियों पर एक बार फिर से पटना पुलिस ने लाठी चार्ज किया है. पटना स्थित बिहार लोक सेवा आयोग के कार्यालय का घेराव करने पहुंचे आंदोलनकारी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया है जिसमें कई अभ्यर्थी घायल हो गए हैं. पुलिस कर्मियों ने महिला अभ्यर्थियों पर भी जमकर डंडे बरसाए हैं.

 बताते चलें कि 13 दिसंबर को राज्य भर में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा प्रारंभिक परीक्षा ली गई थी, इसमें गड़बड़ी की शिकायत करते हुए पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर जमकर हंगामा हुआ था और बाद में बिहार लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी थी, और बाकी परीक्षा केंद्र पर किसी तरह की गड़बड़ी होने से इनकार कर दिया था, पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी  सभी केंद्र की परीक्षा रद्द कर दोबारा करने की मांग कर रहे हैं और ये लोग करीब एक सप्ताह से ज्यादा समय से गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर आंदोलन कर रहे हैं. इनके धरना स्थल पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव समेत कई राजनीतिक दल के नेता पहुंचकर समर्थन देने की घोषणा की थी, सभी नेताओं ने अभ्यर्थियों की मांग का समर्थन करते हुए परीक्षा को रद्द करने की मांग नीतीश सरकार से की थी, 

पर बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए स्पष्ट कर दिया था कि परीक्षा में एक केंद्र को छोड़कर कहीं किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई है इसलिए दोबारा परीक्षा लेने का कोई सवाल ही नहीं उठाता है, इसके साथ ही बिहार लोक सेवा आयोग के अधिकारियों द्वारा कहा गया था कि धरना स्थल पर अधिकांश वैसे लोग हैं जिन्होंने परीक्षा नहीं दी है और जो परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी हैं वे मुख्य परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं. बाहरी लोग बीपीएससी की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वही जब ये आंदोलनकारी अभ्यर्थी आज बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे तो पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी और सभी अभ्यर्थियों को कार्यालय के पास से खदेड़ दिया. अब देखना है कि इस लाठी चार्ज और बीपीएससी की सख्ती के बाद अभ्यर्थियों की आगे की क्या रणनीति होती है और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जिस तरह का आश्वासन दिया था कि आप एक कदम आगे चलेंगे तो हम आपके साथ चार कदम चलेंगे तो अब नेता प्रतिपक्ष और राजद इस मुद्दे पर क्या करती है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image