Daesh NewsDarshAd

पटना पुलिस ने प्रशांत किशोर और उनके सहयोगियों को किया गिरफ्तार, थप्पड़ मारने का पुलिस पर लगा आरोप..

News Image

Patna - जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर एवं उनके कई सहयोगियों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है और उन्हें अब कोर्ट के समक्ष पेश करने की तैयारी की जा रही है. समर्थकों ने पुलिस पर प्रशांत किशोर को थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है.

 जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा कहा गया है कि प्रशांत किशोर और कुछ अन्य लोगों के द्वारा अपनी पाँच सूत्री माँगों को लेकर प्रतिबंधित क्षेत्र गांधी मैदान के गांधी मूर्ति के समक्ष अवैध ढंग से धरना दिया जा रहा था। प्रशासन द्वारा वहाँ से हटकर धरना के लिए निर्धारित स्थल गर्दनीबाग में जाने के लिए नोटिस दिया गया था।प्रतिबंधित क्षेत्र में ग़ैर-क़ानूनी ढंग से धरना देने के कारण गांधी मैदान थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अनेक बार आग्रह करने तथा पर्याप्त समय देने के बाद भी स्थल ख़ाली नहीं किया गया।

   अतः आज दिनांक 06.01.2025 को सुबह में उन्हें कुछ समर्थकों के साथ गिरफ़्तार किया गया है। वे लोग पूरी तरह से स्वस्थ हैं। विहित प्रक्रिया के तहत कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करने की कार्रवाई की जा रही है।

 बताते चलें कि प्रशांत किशोर बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में गांधी मूर्ति के समक्ष आमरण अनशन पर बैठे थे, बीपीएससी अभ्यर्थी 13 दिसंबर को आयोजित परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए री एग्जाम की मांग कर रहे हैं, पर बिहार लोक सेवा आयोग और सरकार किसी भी तरह की गड़बड़ी होने से साफ इनकार कर रही है. इस मुद्दे को लेकर बिहार की राजनीति कई दिनों से गर्म है. तमाम विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर बीपीएससी अभ्यर्थियों का समर्थन किया है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image