Patna :- 25000 के इनामी अपराधी वीरेंद्र कुमार को पटना पुलिस में गिरफ्तार किया है. वीरेंद्र पटना जिले के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल है और उसकी गिरफ्तारी पटना पुलिस और डीआईए की संयुक्त कार्रवाई में हुई है.
गिरफ्तार वीरेंद्र पर लूट,डकैती,चोरी और आर्म्स एक्ट के केस दर्ज हैं.वर्ष 2021 में खुशरूपर थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप से बड़ी डकैती की घटना को अंजाम देकर फरार चल रहा था।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी पटना विक्रम सिहाग ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर लगातार ऐसे गंभीर श्रेणी के अपराधियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बिहार में घटना को अंजाम देने के बाद वीरेंद्र झारखंड में जाकर छुप गया था और वहां फिर एक बड़ी घटना को अंजाम देने के बाद पंजाब भाग गया था और अभी परिवार के एक व्यक्ति के श्राद्ध समारोह में शामिल होने के लिए घर आया हुआ था. इसकी गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है.