Daesh NewsDarshAd

हथियार के बल पर अवैध वसूली करने वाले अपराधियों को पटना पुलिस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

News Image

Danapur :- बालू लदे गाड़ियों से हथियार के बल पर रंगदारी वसूल रहे अपराधियों के खिलाफ पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. हथियार के साथ चार अपराधी को गिरफ्तार किया है.

पटना से सटे पालीगंज के रानी तालाब थाना अंतर्गत पुराना जनपारा गांव में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बालू लदे गाड़ियों से अपराधी हथियार के साथ जमे हुए हैं और अवैध वसूली कर रहे है.सूचना के सत्यापन के लिए थाना प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे और घटना स्थल से चार लोगों की गिरफ्तारी की गई है गणेश, सूरज, पप्पू सिंह और शैलेंद्र चारों जनपारा के रहने वाला है. जब झोपड़ी को तलाशी की गई तो 315 बोर का एक राइफल 24 जिंदा कारतूस मोबाइल दो मोटरसाइकिल और 2000 कैश  बरामद किया गया.है.

इस सम्बन्ध में पालीगंज एसडीपीओ 2 उमेश्वर चौधरी ने कहा कि अपराधियों ने पूछताछ में बताया है कि टुनटुन सिंह का अवैध हथियार है जिसके भय दिखाकर बालू लदे वाहनों से वसूली करते थे पप्पू सिंह का पुराना आपराधिक इतिहास है इस पर हत्या के मामले दर्ज है.

 दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image