Join Us On WhatsApp

कारतूस 300 में तो पिस्टल और देशी कट्टा..., पटना पुलिस ने हथियार सप्लाई करने के आरोप में...

राजधानी पटना में पुलिस लगातार अपराध नियंत्रण की दिशा में काम कर रही है. एक तरफ आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों की धड़ पकड़ की जा रही है तो दूसरी तरफ हथियार तस्करी के चेन को भी तोड़ने में लगी है...

Patna police arrested him on charges of supplying arms
कारतूस 300 में तो पिस्टल और देशी कट्टा..., पटना पुलिस ने हथियार सप्लाई करने के आरोप में...- फोटो : Darsh News

पटना: राजधानी पटना में पुलिस ने हथियार तस्करी का एक बड़ा गिरोह का खुलासा किया गया है। मामले में पटना पूर्वी सिटी एसपी परिचय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि खाजेकला थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए एक व्यक्ति को भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है। पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार तस्कर हथियार और कारतूस का अवैध धंधा करता था और संभावना जताई जा रही है कि ये ;लोग अर्द्धनिर्मित हथियार लाकर उसे जोड़ कर भी बेचते थे साथ ही वे खराब हथियार की मरम्मति भी करते थे। सिटी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि बीते शाम खाजेकला थाना के एडिशनल SHO को हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह की सूचना मिली।

सूचना के आधार पर पुलिस ने नून के चौराहा के पास एक घर में छापेमारी की जहां से पुलिस ने एक व्यक्ति मोहम्मद आजाद उर्फ़ सोनू को गिरफ्तार किया साथ ही घर से पुलिस ने 45 जिंदा कारतूस और 9700 रूपये बरामद किया। पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह एक अन्य व्यक्ति मो मुमताज से हथियार और गोली लेकर दूसरों को सप्लाई करता है। पूछताछ में उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मुख्य हथियार सप्लायर के घर छापेमारी की जहां से पुलिस ने एक पिस्टल, दो मैगजीन, एक देशी कट्टा और 18 जिंदा कारतूस बरामद किया जबकि मुख्य सप्लायर भागने में सफल रहा। सिटी एसपी ने बताया कि मो मुमताज के घर से पुलिस ने रेती, छेनी समेत हथियार निर्माण में प्रयोग किये जाने वाले अन्य सामान भी बरामद किये हैं जिससे यह पता चलता है कि वह हथियार निर्माण या अर्द्धनिर्मित हथियार एसेंबल भी करता था। 

यह भी पढ़ें   -     नेपाल में बिगड़े हालात को लेकर भारत में भी हाई अलर्ट, बिहार के सीमावर्ती इलाकों में...

इस संबंध में अधिक जानकारी मो मुमताज के गिरफ्तारी के बाद ही सामने आ पायेगा। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति ने कुछ और लोगों की जानकारी भी दी है और इसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। गिरफ्तार व्यक्ति ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह पिस्टल करीब 25 से 30 हजार रूपये, देशी कट्टा 5 से 8 हजार रूपये और कारतूस 300 से चार सौ रूपये में बेचते थे। फ़िलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है और गिरफ्तार व्यक्ति के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है जबकि हथियार तस्करी के लिए कहाँ से लाया जाता था अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़ें   -    पूर्व पार्षद ने लगाई गंगा नदी में छलांग! अनहोनी की आशंका के बीच जांच में जुटी पुलिस...

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp