पटना/जहानाबाद: बीते दिनों राजधानी पटना के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र में स्थित निजी हॉस्टल में एक छात्रा के आत्महत्या के मामले में लगातार नए मोड़ सामने आ रहे हैं। इस मामले में शव के पोस्टमार्टम के बाद पहले परिजनों ने गांधी मैदान के समीप कारगिल चौक पर धरना प्रदर्शन किया तो दूसरी तरफ मंगलवार को जहानाबाद में प्रदर्शन किया और अब इस मामले में पुलिस ने भी कुछ तथ्य सामने लाया है। मामले की जांच के बाद पटना पुलिस ने परिजनों के द्वारा लगाये जा रहे आरोपों को निराधार बताया है और अफवाह फ़ैलाने की साजिश करने तथा विरोध प्रदर्शन के आरोप में कुछ लोगों के विरुद्ध मामला भी दर्ज किया है।
मंगलवार को मामले की जानकारी देते हुए पटना के SSP कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि इस मामले में पहले दिन से ही पुलिस जांच कर रही है। छात्रा की मौत के बाद परिजनों ने दुष्कर्म की आशंका जताई है जबकि अब तक पुलिस जांच में ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है। उन्होंने बताया कि हॉस्टल का सीसीटीवी फूटेज, अन्य छात्राओं से पूछताछ, डॉक्टर के रिपोर्ट और मृतिका छात्रा के मोबाइल जांच के आधार पर अब तक यही बात सामने आ रही है कि उसकी मौत नींद की दवा के ओवरडोज़ की वजह से हुई है। हालांकि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है, और उसके आ जाने के बाद पूरे मामले से पर्दा उठ जायेगा।
यह भी पढ़ें - इस दिन जेल से बाहर आ सकते हैं मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह, हाई कोर्ट...
SSP ने बताया कि सोमवार को कारगिल चौक पर मृतिका के परिजनों को साजिश के तहत भावनात्मक रूप से बहला कर प्रदर्शन किया गया है। इस मामले में भी पुलिस पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों की टीम के संपर्क में बनी हुई है और लगातार मामले की जांच की जा रही है। अब तक के जांच के अनुसार कुछ लोग जिसमें कुछ नेता भी हैं जबरदस्ती इस मामले को तूल देने की कोशिश कर रहे हैं और मामले को बड़ा बनाना चाहते हैं जबकि अब तक के सारे जांच रिपोर्ट सबके सामने है। परिजनों के द्वारा लगाये जा रहे सारे आरोप निराधार हैं। जब पोस्टमार्टम का रिपोर्ट आ जायेगा तब अन्य मामला भी सामने आ जायेगा।
जहानाबाद में कैंडल मार्च करते लोग
पटना के SSP कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि मेदांता अस्पताल में छात्रा का इलाज करने वाले डॉक्टर ने भी बताया है कि यूरिन जांच में नींद की दवा का ओवरडोज़ पाया गया है जबकि छात्रा के मोबाइल में सर्च हिस्ट्री में नींद की दवा से आत्महत्या करने, साईनाइड समेत अन्य चीजों की खोज करने के प्रमाण मिले हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को प्रदर्शन मामले में पुलिस ने साजिश रचने के आरोप में करीब 12 लोगों पर नामजद और कुछ अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया है और आगे की छानबीन कर रही है। आगे की जांच में जो भी सामने आएगा हम आपलोगों को बतायेंगे। उन्होंने पत्रकार समेत छात्रों से भी अपील की कि सबकुछ आपलोगों के सामने है, अफवाहों पर ध्यान न दें और तथ्य के आधार पर ही कुछ निर्णय लें।
यह भी पढ़ें - बिहार विधानसभा का बजट सत्र इस दिन से होगा शुरू, सरकार इन मुद्दों पर देगी अधिक जोर तो विपक्ष...
इस मामले में मृतिका छात्रा के परिजनों समेत स्थानीय लोगों ने मंगलवार को जहानाबाद में कैंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने साजिश के तहत सच को छिपाने का आरोप लगाते हुए एक बार फिर से सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया। परिजनों का दावा है कि छात्रा के शव पर कई जगह जख्म के निशान थे। लोगों ने एक बड़े रैकेट को बचाने का भी आरोप लगाया।
वहीं इस मामले में बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन ने भी कहा कि राज्य की सरकार हर तरह के आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए हर कोशिश कर रही है। हर मामले में पुलिस लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है और आगे भी करती रहेगी। इस मामले की भी छानबीन पुलिस कर रही है और जो भी आरोपी और दोषी होंगे वे बख्शे नहीं जायेंगे।
यह भी पढ़ें - AAP सांसद ने उठाया मुद्दा तो केंद्र सरकार ने की बड़ी पहल, इस मुद्दे पर उठाया तुरंत कदम और अब...
पटना से चंदन तिवारी/ जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट