पटना: बिहार में नई सरकार बनने के बाद पुलिस ने एक नीति पर काम करना शुरू कर दिया है कि अपराधी या तो जेल में रहेंगे या फिर उनका सीधा टिकट काट दिया जायेगा। एक तरफ पिछले वर्ष के अंतिम दिन बेगूसराय में पुलिस ने एक कुख्यात नक्सली को एनकाउंटर में मार गिराया तो दूसरी तरफ नए वर्ष के पहले ही दिन राजधानी पटना में एक अपराधी को लंगड़ा बना दिया। पुलिस ने घायल हालत में कुख्यात को गिरफ्तार कर लिया और अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि एनकाउंटर में गिरफ्तार कुख्यात के विरुद्ध हत्या, लूट समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं।
पटना पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार दीदारगंज इलाके का रहने वाले मैनेजर राय की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। गुरुवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि वह खगौल इलाके में मौजूद है जिसके बाद पुलिस की टीम ने घेराबंदी की। चारों तरफ से पुलिस खुद को घिरता देख मैनेजर राय ने पुलिस पर गोली चला दी जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और उसके पैर में गोली मार दी। घायल हालत में पुलिस ने फिर उसे गिरफ्तार कर लिया और पटना एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया है। पुलिस ने मौके से हथियार भी बरामद किया है।
यह भी पढ़ें - लालू परिवार की संपत्ति पर छिड़ी जंग, JDU-BJP ने की घोषित करने और जांच की मांग तो RJD ने कहा...
नई सरकार बनने के बाद एक्शन में पुलिस
नई सरकार के गठन के बाद से बिहार की पुलिस लगातार एक्शन में है और अपराधियों को उसका ठिकाना दिखा रही है। नई सरकार के गठन के बाद यह 8वां एनकाउंटर है जिसमें 7 अपराधी जख्मी हो चुके हैं जबकि एक की मौत भी हो चुकी है। इससे गोपालगंज, बेगूसराय और पटना में एक-एक तो सारण में 4 एनकाउंटर हो चुका है और शुक्रवार की अहले सुबह पटना पुलिस ने 8वां एनकाउंटर किया है। फ़िलहाल पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
अपराधियों को चेतावनी
बिहार में अपराधियों के एनकाउंटर मामले में बिहार के डीजीपी ने खुल कर अपराधियों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि जो भी अपराधी पुलिस को चुनौती देंगे पुलिस उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करेगी। उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि अगर जरूरत पड़ी तो पुलिस अपराधियों के विरुद्ध गोली चलाने से भी बाज नहीं आएगी। डीजीपी विनय कुमार ने बिहार में अपराध के ग्राफ में कमी होने का दावा किया और कहा कि राजधानी पटना में आपराधिक घटनाओं में करीब 25 प्रतिशत की कमी हुई है।
यह भी पढ़ें - पटना में पानी बेचने वाले ने लूट लिए थे 22 लाख, अब पुलिस ने दो को दबोचा, 19 लाख...
नशा का कारोबार चिंता का विषय
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए डीजीपी विनय कुमार ने शराबबंदी वाले बिहार में नशे के कारोबार पर चिंता जाहिर की और कहा कि आज के युवा लगातार ड्रग्स और साइबर अपराध में संलिप्त हो रहे हैं जो कि चिंता का विषय है। बिहार की पुलिस लगातार साइबर अपराध और मादक पदार्थों के कारोबार पर कार्रवाई कर रही है जो कि लगातार जारी रहेगा।उन्होंने नक्सलियों के विरुद्ध कार्रवाई और नक्सली गतिविधियों में कमी होने की भी जानकारी दी और बताया कि हाल ही में मुंगेर में तीन बड़े नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया जबकि बेगूसराय में एक नक्सली को पुलिस ने मार गिराया। इसके साथ ही हमारी पुलिस और केंद्रीय बल सीमा पर भी कार्रवाई कर रही है और किसी भी तरह के घुसपैठ को रोकेगी।
यह भी पढ़ें - जब नहीं थे लालू-तेजस्वी तब राबड़ी आवास पहुंचे तेज प्रताप, मीडिया से बात करते हुए बताया क्या किया...