Danapur :-पटना की फुलवारीशरीफ पुलिस ने अपराध की दुनिया में नई मिसाल पेश करने वाले एक अनोखे बाप-बेटे गैंग का पर्दाफाश किया है। आमतौर पर पिता अपने बेटे को सही राह दिखाता है, लेकिन इस मामले में चंद्रदीप कुमार ने अपने बेटे विवेक कुमार को चोरी के गुर सिखाकर उसे अपराध की दलदल में धकेल दिया, अब आप बेटा दोनों पुलिस के गिरफ्त में है.
इस सम्बन्ध में डीएसपी सुशील कुमार के बताया कि इस संगठित गैंग की गिरफ्तारी के साथ ही चोरी की कई वारदातों का खुलासा हुआ है। पुलिस ने बाप-बेटे सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लगभग 2 लाख रुपये नकद और 14 सोने के जेवरात बरामद किए गए हैं। चोरी के जेवरातों को गलाने और बेचने का काम प्रशांत और दीपक नाम के दो सोनार करते थे, जिन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस गिरोह ने फुलवारीशरीफ की फेडरल कॉलोनी में एक बड़ी चोरी को अंजाम दिया था। पुलिस जांच में सामने आया कि जब्त किए गए गहनों की पहचान पीड़िता इशरत प्रवीण ने की है, जिनके घर में यह चोरी हुई थी।इससे पहले इस मामले में पुलिस ने फैजान उर्फ गोलू और शाहनवाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब चार और अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ पुलिस इस गैंग का पूरी तरह सफाया करने की तैयारी में है।सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इस गैंग का संचालन खुद चंद्रदीप अपने बेटे विवेक के साथ मिलकर करता था। चोरी की तकनीक सिखाने के साथ वह बेटे को अपराध की दुनिया का मास्टरमाइंड बनाने में जुटा था। पुलिस ने बाप-बेटे के इस संगठित गैंग को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लाखों रुपये के गहने बरामद हुए हैं.
दानपुर से पशुपति की रिपोर्ट