Patna :- राजधानी पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के सगुना मोड़ रोड स्थित जीवा ज्वेलरी शोरूम में होली डकैती मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस मामले में दो महिलाओं को लूट की गई आभूषण के साथ गिरफ्तार किया गया है.
बताते चलें कि 31 जनवरी को दिनदहाड़े पिस्टल के दम पर 6 की संख्या में ग्राहक बनकर घुसे अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप के मैनेजर और कर्मियों को गन प्वाइंट पर लेकर लगभग 30 से 40 लाख के सोने और हीरे के जेवरात और 27 हजार कैश की डकैती डालकर फरार हुए थे. इस दौरान एक कर्मी का मोबाइल भी अपराधियों ने हड़बड़ी में गहनों के साथ रख लिया जिसका रिंग बजने पर अपराधियों ने उसे रस्ते में फेंक दिया था।इस घटना की छानबीन और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक SIT का गठन किया गया था, इस SIT को करीब एक सप्ताह की मेहनत के बाद में पहली सफलता हाथ लगी है. इस संबंध में पटना पश्चिमी एसपी शरत आर एस ने बताया कि पुलिस ने भोजपुर के अजीमाबाद थाना क्षेत्र से दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है, और घर में छिपा कर रखे गए जीवा ज्वेलरी शॉप से डकैती हुए 10 लाख के हीरे और सोने के जेवरात सहित एक घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक को बरामद किया है।घटना में शामिल अपराधकर्मी आरा जेल से जमानत पर बाहर निकले है. इनकी तलाश की जा रही है..