Danapur :-पटना के दानापुर के चर्चित दही गोप उर्फ़ रंजीत राय हत्याकांड में पुलिस को सफलता मिली है. इस हत्याकांड में लाइनर का काम करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
सिटी एसपी वेस्ट सरथ आरएस इस मामले की जांच कर रहे हैं और उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही हत्या के पीछे के सभी कारणों और शामिल अपराधियों का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।गिरफ्तार लाइनर से पूछताछ के दौरान यह जानकारी सामने आई है कि हत्या में कई लोग शामिल थे। पुलिस ने उनकी पहचान कर ली है और उनकी तलाश के लिए सघन छापेमारी शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने मौके पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर जांच तेज कर दी है।
गिरफ्तार लाइनर से पूछताछ जारी है, जिसमें कई अहम जानकारियां मिली हैं।प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि हत्या आपसी रंजिश या जमीन विवाद से जुड़ी हो सकती है। पुलिस इस पहलू को गहराई से खंगाल रही है
जल्द ही मुख्य साजिशकर्ता और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है।
दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट