Join Us On WhatsApp

पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पारस अस्पताल में हत्या मामले में एक शूटर की मां सतार के मोबाइल से खुलासा !

पारस हॉस्पिटल के अंदर हुई सनसनीखेज हत्या के बाद पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हत्याकांड में शामिल अपराधियों की तलाश में पटना पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने फुलवारी शरीफ के गुलिस्तान मोहल्ला में छापेमारी की।

Patna police ki badi karrwai, Paras hospital mein hatya maml
शूटर की मां सतार के मोबाइल से खुलासा !- फोटो : Darsh News

Patna : पटना में पारस हॉस्पिटल के अंदर हुई सनसनीखेज हत्या के बाद पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हत्याकांड में शामिल अपराधियों की तलाश में पटना पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने फुलवारी शरीफ के गुलिस्तान मोहल्ला में छापेमारी की। पारस अस्पताल परिसर में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह घटना बेहद संगीन मानी जा रही है, क्योंकि अस्पताल जैसी सुरक्षित जगह में घुसकर हत्या को अंजाम दिया गया।


वहीं जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध अपराधियों की तस्वीरें सामने आई हैं। पुलिस को सूचना मिली है कि, वे अपराधी गुलिस्तान मोहल्ला के रहने वाले हैं, जिसके बाद एसटीएफ और स्थानीय थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से इस इलाके में घेरा डालकर छापेमारी शुरू की। टीम ने मोहल्ले में कई संदिग्ध घरों की तलाशी ली और अपराधियों के परिजनों से पूछताछ की गई। सूत्रों की मानें तो कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जो एक शूटर की मां सतार एजुकेशन मेमोरियल कॉलेज में पदस्थापित है और उसी के नंबर से कुछ लोगों को फोन किया गया था और इस घटना को कारीत की गई थी। पुलिस का कहना है कि, वे जल्द ही इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी कर सकते हैं। फुलवारी शरीफ थाना और एसटीएफ की निगरानी में पूरे मोहल्ले को अलर्ट पर रखा गया है।



दानापुर से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp