Barh :- पटना पुलिस ने अथमलगोला थाना क्षेत्र में हुई ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने साक्ष्यों तथा अनुसंधान तथा एफएसएल टीम की जांच के आधार पर गेनारी कुमार उर्फ गेंड़ा तथा नवीन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कांड का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि गेनारी कुमार उर्फ गेंड़ा बाढ़ थाना के बुधनपुर के राजपूत टोला का निवासी है,जबकि नवीन कुमार अथमलगोला थाना क्षेत्र के फुलेलपुर का निवासी है। अनुसंधान के क्रम में घायल इलाजरत नवीन ने पुलिस को कई बार गुमराह करने का प्रयास किया। बार बार अपना बयान बदलते रहा।
एएसपी बाढ़ 2 अभिषेक सिंह के द्वारा गठित एसआईटी के द्वारा लगातार तकनीकी अनुसंधान किया गया। इसी क्रम में गेनारी उर्फ गेंड़ा नाम के व्यक्ति को पुलिस हिरासत में लिया गया है। गेनारी के द्वारा घटना को स्वीकार करते हुए बताया गया कि घटना के दिन फुलेलपुर के संजय चौधरी से पैसा नहीं मिलने पर ग्राम फुलेलपुर में ही अन्य किसी से लूट करने की योजना बनाई तथा चंद्रभूषण को फुलेलपुर में ही इंतजार करने को कहा। उसके बाद दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर गेंधारी, गोलू, नवीन एवं संजीत वाजिदपुर-थंभा सड़क के बीच पहुंचे, जहां मोटरसाइकिल से एक दंपति को जाते देखकर उन्हें लूटपाट करने के उद्देश्य से चारों तरफ से घेर लिया। दंपत्ति द्वारा विरोध किए जाने पर गोलू ने पति को और गेंधारी ने महिला की चाकू से हमला कर मार दिया। उसी क्रम में बच्चे को भी चाकू लग गया। चाकू मारने के क्रम में संजीत कुमार के द्वारा बोला गया कि यह दोनो मेरे पहचान के हैं , इन्हें जान से मत मारो। इतने में नवीन ने गेंधारी के हाथ से चाकू छीनकर संजीत कुमार पर चला दिया और बोला कि इसको मार दो नही तो यह हमलोगों के बारे में सभी को बता देगा। चाकू से छीना झपटी के क्रम में नवीन कुमार भी जख्मी हो गए। वहीं चाकूबाजी में जख्मी को देखकर गेंधारी उर्फ गेंड़ा एवं गोलू घटनास्थल से फरार हो गए। गेंधारी उर्फ गेंड़ा की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू, मोटरसाइकिल, मोबाइल तथा घटना के समय पहने हुए कपड़े को बरामद किया गया है।
घटना में शामिल प्राथमिकी अभियुक्त चंद्रभूषण कुमार, जो अथमलगोला में मेवड़ा निवासी है, वह पहले ही न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। जबकि प्राथमिक अभियुक्त नवीन कुमार वर्तमान में पुलिस अभिरक्षा में इलाजरत है और अब गिरफ्तार अप्राथमिकी अभियुक्त गेंधारी कुमार उर्फ गेंड़ा के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। शेष एक अन्य अभियुक्त की भी पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छानबीन की जा रही है।
बता दें कि बख्तियारपुर थाना और अथमलगोला थाना को 3 फरवरी के शाम को सूचना मिली थी कि वाजिदपुर और थंभा के बीच सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी की मृत्यु हो गई है एवं एक बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया है और इसे सड़क दुर्घटना का रूप दिया जा रहा था, लेकिन लूटपाट के क्रम में इसकी हत्या कर दी गई थी और संजीत कुमार दोनो को मारने से मना कर रहा था क्योंकि वो दोनो उसके पहचान के थे इसलिए नवीन कुमार एवं गेंधारी उर्फ गेंड़ा ने मिलकर संजीत की भी हत्या चाकू गोदकर कर दी थी। ट्रिपल मर्डर के इस केस को सुलझाना पुलिस के लिए चुनौती बन चुका था।अब पुलिस ने अनुसंधान करते हुए आज पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया।
बाढ़ से कृष्ण देव की रिपोर्ट