Patna - महाराष्ट्र के पुणे के सबसे बड़े स्क्रैप व्यापारी के हत्या मामले में पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है, इस हत्याकांड से जुड़े 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
इस संबंध में पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि स्क्रैप बेचने को लेकर साइबर फ्रॉड अपराधियों ने व्यवसायी को पटना बुलाया था,फिर पटना से किडनैप कर लिया. किडनैप करने के बाद सुधार भारती इलाके ले जाएगा और 90 लूटने के बाद उसकी हत्या कर दी.और शव को ठिकाने लगा दिया.
बताते चलने की शनिवार की सुबह में घोसी थाना क्षेत्र में सड़क किनारे डेड बॉडी मिला था. बाद में उसकी पहचान महाराष्ट्र के पुणे के स्क्रेप व्यवसायी के रूप में हुई थी. इस संबंध में पटना में शिकायत दर्ज की गई थी और डेड बॉडी जहानाबाद जिले में मिली थी इसलिए पटना जहानाबाद और सीमावर्ती नालंदा जिले की पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही थी और अब इस मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.