Patna City :- नवजात शिशु के अपहरण मामले में पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. शिशु को बरामद करने के साथ ही 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
पूरा मामला राजधानी पटना के मालसलामी थाना से है जहां पुलिस को मिली गुप्त सूचना की नवजात शिशु का अपहरण कर खरीद बिक्री होने वाली है. पुलिस ने अपने वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचना दी, जिसके बाद एक टीम का गठन कर मामले की छानबीन शुरू कर दी और 24 घंटे के अंदर नवजात शिशु को पुलिस बरामद कर ली.और पटना साहिब स्टेशन के समीप महिला पुरुष समेत पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया. इनके पास से 7000 भी बरामद की.उनके निशानदेही पर रेनू कुमारी के घर मीठापुर से 2 लाख कैश बरामद किया.
इस मामले में पटना सिटी डीएसपी डॉक्टर गौरव कुमार ने बताया कि इन तीन लोगों को पटना साहिब स्टेशन से भागने के क्रम में गिरफ्तार किया गया है जिनका नाम रेनू कुमारी, अंजा देवी, विजय कुमार है और शोभा देवी नर्स शशि जायसवाल को कंकड़बाग से गिरफ्तार किया गया है साथ ही इस कांड में जो भी सम्मिलित है उसको भी पुलिस गिरफ्तार करेगी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और गिरफ्तार किए गए अपराधियों से पूछता जारी है।
पटना सिटी से मुकेश की रिपोर्ट