Patna City - कट्टा कारतूस और शराब के साथ फेसबुक लाइव करने वाले दो बदमाशों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है.
मिली जानकारी के अनुसार 3 दिसंबर 2024 को सोशल मीडिया फेसबुक पर एक व्यक्ति ने हथियार और कारतूस के साथ वीडियो अपलोड किया जहां पटना पुलिस ने इस वायरल वीडियो का सत्यापन कर करवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया वहीं पुलिस द्वारा पूछताछ के क्रम में ओर दो व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई जिसके पास से भी हथियार और कारतूस बरामद किया गया. पूरा मामला पटना के माल सलामी थाना क्षेत्र का है है जहां पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया जिसके पास से दो कट्टा और 10 जिंदा कारतूस और चार मोबाइल बरामद किया गया.
इस संबंध में पटना सिटी डीएसपी 2 डॉक्टर गौरव कुमार ने बताया कि इन सभी पर अपराधिक मामले पहले से भी दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पटना सिटी से मुकेश की रिपोर्ट