Join Us On WhatsApp

ऑपरेशन जखीरा के तहत राजधानी पटना की पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, हथियारों के साथ 15...

ऑपरेशन जखीरा के तहत राजधानी पटना की पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, हथियारों के साथ 15...

Patna police took major action under Operation Zakhira
ऑपरेशन जखीरा के तहत राजधानी पटना की पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, हथियारों के साथ 15...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार में अपराध नियंत्रण और विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी पटना की पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में हथियार बरामद करते हुए 15 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए पटना सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि बीते 24 घंटे में स्थानीय पुलिस और केंद्रीय बलों की संयुक्त कार्रवाई में मनेर, शाहपुर, फुलवारीशरीफ, नौबतपुर, नेउरा और पालीगंज इलाके में छापेमारी कर 15 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। 

यह भी पढ़ें    -    तेजस्वी के गढ़ में 'कचड़ी' बनाते नजर आये गृह राज्य मंत्री, स्थानीय भाषा में लोगों से लिया वादा...

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही 8 अवैध हथियार के साथ ही 20 जिन्दा कारतूस भी बरामद किया गया है। पुलिस ने 3 देशी कट्टा, 1 देशी पिस्टल, .3 बोर का राइफल, 2 देशी राइफल, 12 बोर का एक राइफल तथा 20 कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस सभी गिरफ्तार बदमाशों को जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है।

यह भी पढ़ें    -    नहीं लौटाने होंगे दस हजार रूपये, हर परिवार से एक महिला ले सकती है लाभ, कोई अंतिम तिथि नहीं...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp