Patna News : पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र के गांधी नगर में किराए के मकान में रहने वाली और एयर इंडिया की एयर होस्टेस मनीषा थापा की अहमदाबाद विमान हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही फुलवारीशरीफ से उनका पूरा परिवार अहमदाबाद के लिए रवाना हो गया। मनीषा अहमदाबाद फ्लाइट में 12 सदस्यीय कैबिन क्रू का हिस्सा थीं।
मनीषा थापा मूल रूप से नेपाल के विराटनगर की रहने वाली थीं, लेकिन उनका जन्म और पालन-पोषण पटना में ही हुआ था। उनके पिता राजू थापा बिहार पुलिस में बेगूसराय में पदस्थापित हैं और वर्तमान में बीएमपी-1 (बिहार सैन्य पुलिस बटालियन नंबर-1) में कार्यरत हैं। परिवार दानापुर के गांधी नगर इलाके में किराए पर रहता है।
मनीषा के दो चाचा बबलू थापा और गुड्डू थापा भी बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस (BSAP) में हवलदार के पद पर कार्यरत हैं, जिनकी पोस्टिंग भी बीएसएपी बटालियन नं. 1 में है।
परिवार के अनुसार, मनीषा ने एयर होस्टेस के तौर पर करियर की शुरुआत पटना में इंडिगो से की थी। बाद में आकाशा एयर से होते हुए एयर इंडिया में सेवाएं दे रही थीं। उनकी मां लक्ष्मी थापा गृहिणी हैं और छोटा भाई अमित थापा अभी पढ़ाई कर रहा है। परिवार वर्षों से जगदेव पथ स्थित श्यामा अपार्टमेंट के पास रह रहा है।
हादसे की खबर मिलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। पड़ोसी और स्थानीय लोग मनीषा को एक सौम्य, होनहार और मेहनती युवती के रूप में याद कर रहे हैं। एक पड़ोसी ने बताया, "मनीषा शुरू से ही पढ़ाई और व्यवहार में अव्वल थी। जब वह एयर होस्टेस बनी थी तो पूरे मोहल्ले को उस पर गर्व था। आज उसकी इस तरह की खबर सुनकर दिल टूट गया है।"
इस हादसे ने पटना के सुरक्षा बलों से जुड़े इस परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। स्थानीय लोग इस कठिन समय में परिवार के साथ खड़े हैं और शासन-प्रशासन से मनीषा के सम्मानजनक अंतिम संस्कार और परिवार को हर संभव सहायता देने की मांग कर रहे हैं।
दानापुर से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट