Bakhtiyarpur :- नौकरी देने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ पटना जिला के बख्तियारपुर पुलिस को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है।पुलिस ने गिरोह का उदभेदन करते हुए गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस सम्बन्ध में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया की दिनांक 18 जनवरी को झारखंड के गोड्डा जिला के रहने वाले विकाश कुमार ने बख्तियारपुर थाने में आवेदन दिया गया था कि कुछ लोग नौकरी देने के नाम पर बख्तियारपुर में बुलाये थे तथा बख्तियारपुर स्टेशन से एक युवक मोटर साईकिल पर बैठा कर अज्ञात जगह ले गये तथा उन्हें झांसे में लेकर उनसे उनका मोबाईल,क्रेडिट कार्ड,डेविट कार्ड,आधार कार्ड ले लिए और पासवर्ड पूछकर उनके खाते से लगभग 83000 रुपये दूसरे एकाउन्ट पर ट्रांसफर कर दिये,तथा वादी को बोले कि आप का मोबाईल क्रेडिट कार्ड, डेविट कार्ड,आधार कार्ड जॉब के बाद पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आप के थाने में पहुंच जायेगा और वादी को पुनः बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन लाकर छोड़ दिये।बाद में वादी को पता चला कि उनके खाते से अवैध रुप से लगभग 83000 रुपये की निकासी कर ली गयी है।
वादी के आवेदन के आधार पर कांड दर्ज करते हुए दर्जनों सी सी टी वी कैमरा का अवलोकन किया गया तब एक कैमरा में एक युवक वादी को मोटर साईकिल से ले जाते हुए दिखा जिसकी पहचान सूरज कुमार उर्फ़ भजन कुमार के रुप में की गई.इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरा के फुटेज के आधार पर एक अन्य संदिग्ध की पहचान दीपक कुमार उर्फ़ देवा के रुप में की गई.दोनो पटना जिले के बरियारपुर का रहने वाला है
घटना के बाद से हीं ये दोनों अपने - अपने घरों से फरार थे।तकनीकी आधार पर सूरज कुमार उर्फ़ भजन कुमार को एक अन्य युवक पुलिस राय के साथ पटना से गिरफ्तार किया गया।इन दोनों ने पूछ - ताछ में अपनी - अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए घटना में संलिप्त अपने अन्य साथियों का भी नाम बताये जिसके आधार पर विकाश कुमार और मोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया।घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल को पुलिस राय के निशान देही पर काला दियारा से बरामद किया गया।बरामद मोटर साईकिल चोरी का पाया गया है।अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापमारी की जा रही है.
रिपोर्ट - गौरी शंकर प्रसाद, बख्तियारपुर